
सुपर सीएम के नाम से मशहूर उत्तराखंड की दिग्गज नेता इंदिरा का निधन, जानिए कैसा था सियासी सफर
Zee News
इंदिरा का जन्म 7 अप्रैल 1941 को यूपी के अयोध्या में हुआ था. उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो 1974 में वह पहली बार विधान परिषद में पहली बार चुनी गईं
नई दिल्लीः उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. आज सुबह उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कांग्रेस की कद्दावर नेता की मौत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इंदिरा हृदयेश के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उन्हें हार्ट अटैक आया. अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। बैठक के लिए दिल्ली आई थीं इंदिराMore Related News