
सुकेत गैंगरेप केस: पुलिस ने पेश किया चालान, 1750 पन्नों में दर्ज की जुर्म की दास्तां
Zee News
Kota News: मामले में कुल 31 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 27 आरोपियों जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं, 4 नाबालिगों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है.
Kota: कोटा ग्रामीण के बहुचर्चित सुकेत नाबालिग गैंगरेप कांड में शुक्रवार को कोटा ग्रामीण पुलिस ने चालान पेश कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के महज दो माह के भीतर ग्रामीण पुलिस ने ये चालान पेश किया है. मामले पर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया की कुल 1750 पन्नों में जुर्म की दास्तां दर्ज की गई है, जिसे लेकर सुकेत SHO रामपाल शर्मा पॉक्सो कोर्ट (POCSO Court) पहुंचे और चालान पेश किया. मामले में कुल 31 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 27 आरोपियों जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं, 4 नाबालिगों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है. गौरतलब है कि दो माह पहले सुकेत कस्बे की रहने वाली एक नाबालिग युवती को एक महिला और उसके साथी द्वारा बहला-फुसला कर झालवाड़ ले जाया गया था, यहां उसके साथ 10 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया.More Related News