सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत, तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं ने जताया शोक
Zee News
बिहार के सीवन जिले के पूर्व सांसद और आरजेडी नेता मो शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है.
नई दिल्ली: बिहार के सीवान जिले के बाहुबली नेता मो शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. शनिवार की सुबह से कई मीडिया सूत्रों के हवाले से उनकी मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन पुष्टि न हो पाने के कारण लगतार उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है। सिवान के शहाबुद्दीन जी को भी आखिर कोरोना ने लील लिया। लेकिन वह कोरोना से अधिक सिस्टम और सियासत के शिकार हुए। मतलब के अनुसार इस्तेमाल किया, फिर अंतहीन जलालत झेलने अकेला छोड़ दिया। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशाशन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की है. शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया. — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) मेरी संवेदना शहाबुद्दीन जी के परिजनों एवं चाहने वालों के साथ है। खुदा रहम करें, सबको सब्र दें!More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.