सीमा विवाद पर भारत-चीन बातचीत के लिए मेज पर बैठे, इन मुद्दों पर बनी बात
Zee News
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 15वें दौर की कॉर्प कमांडर स्तरीय वार्ता के दौरान चर्चा की. दोनों देशों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए 12 जनवरी, 2022 को आयोजित पिछले दौर की चर्चा को आगे बढ़ाया.
नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 15वें दौर की कॉर्प कमांडर स्तरीय वार्ता के दौरान चर्चा की. दोनों देशों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए 12 जनवरी, 2022 को आयोजित पिछले दौर की चर्चा को आगे बढ़ाया.
चुशुल-मोल्दो सीमा पर हुई बैठक भारत में रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की 15वीं बैठक 11 मार्च, 2022 को भारत की ओर चुशुल-मोल्दो सीमा मिलन स्थल पर हुई थी. दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए 12 जनवरी 2022 को आयोजित पिछले दौर की चर्चा को आगे बढ़ाया.
BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?