
सीमाओं पर नई चुनौतियां के बीच रहना होगा सतर्क, बोले सेना प्रमुख जनरल MM Naravane
Zee News
भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) ने इस बात पर जोर दिया कि देश अपनी सीमाओं पर नई चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने छात्रों से सभी घटनाक्रमों को लेकर अवगत रहने का आह्वान भी किया.
नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief MM Naravane) ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमाओं पर नए सिरे से चुनौतियों का सामना कर रहा है और प्रशिक्षण ले रहे सैन्य अधिकारियों को इस तरह के सभी घटनाक्रमों से अवगत रहना चाहिए. जनरल नरवणे तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेलिंगटन (Wellington) में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) में ‘पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के घटनाक्रम तथा भारतीय सेना के भावी रोडमैप पर उनके प्रभाव’ विषय पर लेक्चर दे रहे थे. भारतीय सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार थल सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि देश अपनी सीमाओं पर नई चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने छात्रों से सभी घटनाक्रमों को लेकर अवगत रहने का आह्वान भी किया. जनरल नरवणे कॉलेज के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कॉलेज में 76वें स्टाफ पाठ्यक्रम में शामिल अधिकारियों और संकाय सदस्यों को लेक्चर दिया. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डीएसएससी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एम जे एस कहलों (DSSC Commandant Lt Gen M J S Kahlon) ने तीनों सेनाओं के बीच समन्वय के साथ प्रशिक्षण गतिविधियों और नयी पहलों को शामिल करने की जानकारी दी.More Related News