
सीबीआई के सवालों से बढ़ेगी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें? जानें पूछताछ की 5 बड़ी बातें
Zee News
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बीच सीबीआई मुख्यालय पर धारा 144 लागू हो गई. सीबीआई ने सिसोदिया के सामने दस्तावेजी, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत रखे. आपको पूरा अपडेट इस रिपोर्ट में बताते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अवांछित भीड़ से बचने और कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सीआरपीसी 144 लगाई है. आप कार्यकर्ताओं को सीबीआई मुख्यालय के पास पहुंचने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है, जहां कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ चल रही है.
मनीष सिसोदिया सुबह 11.10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. जांच में शामिल होने से पहले, सिसोदिया पार्टी के अन्य नेताओं संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए.
More Related News