
सीपीआई दफ्तर से AC निकाल ले गए कन्हैया कुमार, आज जिग्नेश संग थामेंगे कांग्रेस का हाथ?
Zee News
Kanhaiya Kumar: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्हैया पटना में सीपीआई के राज्य कार्यालय अजय भवन के एक कमरे से एसी भी ले गए. उनके इस कदम को सीपीआई छोड़ने को लेकर देखा जा रहा है.
नई दिल्लीः Kanhaiya Kumar: जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. चर्चा है कि कन्हैया कुमार मंगलवार को गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. दोनों युवा नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे.
कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच एक और खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्हैया पटना में सीपीआई के राज्य कार्यालय अजय भवन के एक कमरे से एसी भी ले गए. उनके इस कदम को सीपीआई छोड़ने को लेकर देखा जा रहा है.