
सीनियर एडवोकेट मननकुमार मिश्रा छठी बार बनें बीसीआई चेयरमैन
Zee News
बीसीआई चेयरमैन के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर अलग-अलग हाईकोर्ट में कई याचिकाए दायर की गई. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी ही एक याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को बीसीआई के समक्ष अपना आवेदन देने के निर्देश दिए.
नई दिल्ली: सीनियर एडवोकेट मननकुमार मिश्रा एक बार फिर से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन नियुक्त हुए हैं. मिश्रा बीसीआई के लगातार छठी बार चेयरमैन बनने वाले पहले एडवोकेट हैं. शनिवार देर शाम जारी किए गए परिणाम में उन्हे निविर्रोध निर्वाचित घोषित किया गया है. वहीं, वाइस चेयरमैन के पद पर सीनियर एडवोकेट एस प्रभाकरण भी निर्विरोध चुने गए हैं.
कोर्ट आदेश के चलते परिणाम में हुई देरी
More Related News