
सीएम योगी ने दिया ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र, कहा- 30 करोड़ वृक्ष लगाने के टारगेट को करेंगे पूरा
Zee News
सीएम ने कहा कि यूपी की सभी संस्थाओं और विभाग और वन विभाग से मिलकर के 30 करोड़ वृक्ष लगाने के टारगेट को पूरा करेंगे. जितने वृक्ष यूपी में मौजूद हैं उनको बचाने का भी काम चल रहा है. मुख्य मार्गो पर वृक्षारोपण का काम चल रहा है
मयूर शुक्ला/लखनऊ: वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जगाने के लिए एक जुलाई से सात जुलाई के बीच हर साल वन महोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जहां पर पौधारोपण किया जाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन महोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं. सभी प्रदेशवासियों को 'वन महोत्सव सप्ताह' की बहुत-बहुत बधाई। प्रकृति हमें उससे बचाने का काम कर रही -सीएम योगी सीएम योगी ने कहा कि मैं वन महोत्सव की सभी को बधाई देता हूं. ये महोत्सव सिर्फ एक पेड़ लगाने तक सीमित नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति अपनी लगन को बताने का समय है. पूरी दुनिया जहां कोरोना महामारी से जूझ रही है वही प्रकृति हमें उससे बचाने का काम कर रही है. पर्यावरण के साथ खिलवाड़ दुष्परिणाम लाता है. पूरा विश्व उसकी चपेट में आ जाता है. 'वन है तो कल है' के मूल मंत्र को अपनाते हुए सभी अपने आस-पास वृक्षारोपण करें, क्योंकि प्रकृति व मनुष्य के लिए वनों का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।More Related News