
सीएम योगी का ऐलान कहा-हर मंडल मुख्यालय में बनाए जाएंगे सैनिक स्कूल
Zee News
गोरखपुर में सैनिक स्कूल का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि राज्य में हर मंडल पर सैनिक स्कूलों की स्थापना की जाएगी.
गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलना प्रस्तावित कर रखा है. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार हर कमिश्नरी में सैनिक स्कूल खोलने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है. गोरखपुर में किया सैनिक स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ मिलकर सैनिक स्कूल का शिलान्यास कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में सरकार स्किल डेवलपमेंट का बड़ा केंद्र भी खोलेगी. यहां प्रशिक्षण प्राप्त के लिए देश और दुनिया में कहीं भी बेहतर शर्तों पर रोजगार मिल सकेगा.More Related News