
सियासी अटकलों का बाजार गर्म, SP नेता अबु आसिल आजमी से मिले BSP के बागी विधायक असलम राइनी
Zee News
बसपा के बागी विधायक असलम राइनी पिछले कई महीनों से SP के कौमी सदर अखिलेश यादव की शान में कसीदा पढ़ रहे हैं और जानकार भी यही मान कर चल रहे हैं कि असलम राइनी इस बार SP की टिकट चुनाव में हिस्सा लेंगे.
संतोष/श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें ये तय होगा अब अगले पांच साल के लिए रियासत की कुर्की किस पार्टी के पास रहेगी. इस मुकाबले को किसी भी तरह जीतने के लिए तमाम सियासी पार्टियों ने जमकर तैयारी शुरू कर दी हैं और इसके के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आज ही जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और मुख्तार अंसारी के भाई शिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी में शिफ्ट हो गए हैं. सपा नेता अबु आसिल आजमी से मिले बसपा के बागी विधायक अब बताया जा रहा है कि रियासत के श्रावस्ती कस्बे में बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने सपा नेता अबु आसिम आजमी से मुलाकात की है. सपा नेता अबु आसिम आजमी से असलम राइनी की यह मुलाकात को निहायत ही अहम माना जा रहा है. दरअसल, सपा नेता अबु आसिम आजमी कल देर शाम श्रावस्ती पहुंचे हैं. जहां वो प्लेटिनम होटल में ठहरे हुए थे. आज सुबह ही प्लेटिनम होटल पहुंचकर असलम राइनी ने उनसे मुलाकात की है.More Related News