
सिमडेगा में आयी महिला चोरों की शामत! ग्रामीणों ने चप्पलों से की पिटाई, फिर बाल भी काटे
Zee News
सिमडेगा में दो महिला चोरों की ग्रामीणों ने ना सिर्फ बाल काट दिए बल्कि उनकी बीज बाज़ार चप्पलों से पिटाई भी की.
Simdega: सिमडेगा में दो महिला चोर, ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गयी. नाराज ग्रामीणों ने दोनों महिला चोरों पर सितम ढाने में कोताही नहीं की. ग्रामीणों ने आरोपियों के ना सिर्फ बाल काट दिए बल्कि उनकी बीज बाज़ार चप्पलों से पिटाई भी की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. : सिमडेगा में महिला चोरों की शामत आई. मामला सिमडेगा के बानाबिरा बाजार का है, जहां दो महिला चोर अपनी करतूत की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार बन गयीं. आरोप है कि दोनों महिलाएं बाजार में चोरी की कोशिश कर रही थी. दोनों ने मोबाइल और नकदी की चोरी की थी,लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. — Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews)More Related News