
सिब्बल के घर के बाहर हुए प्रदर्शन से आनंद शर्मा स्तब्ध, सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग
Zee News
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास के बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास के बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘उपद्रव’ में शामिल लोगों के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, 'कपिल सिब्बल के घर पर हमला और उपद्रव के बारे में सुनकर स्तब्ध और आहत हूं. इस निंदनीय कृत्य से पार्टी की बदनामी होती है. इसकी कड़ी भर्त्सना की जानी चाहिए.' Shocked and disgusted to hear the news of attack and hooliganism at Kapil Sibal's house. This deplorable action brings disrepute to the party and needs to be strongly condemned.
सोनिया गांधी से किया आग्रह — Anand Sharma (@AnandSharmaINC)