
सिद्धू ने क्यों छोड़ा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद? अब क्या होगा अगला दांव
Zee News
सिद्धू पंजाब की नवनियुक्त चरणजीत चन्नी सरकार में खुद को हाशिए पर खड़ा देख रहे थे. सिद्धू ने अपना इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी है उसमें साफ कहा कि वह पंजाब के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद वैसे ही आलाकमान चुनौती का सामना कर रहा है, दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने अब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू और कैप्टन के विवाद की वजह से ही पंजाब में नए नेतृत्व का चुनाव हुआ था लेकिन इसके बाद भी रार अभी थमती नहीं दिख रही है.
सिद्धू पंजाब की नवनियुक्त चरणजीत चन्नी सरकार में खुद को हाशिए पर खड़ा देख रहे थे. सिद्धू ने अपना इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी है उसमें साफ कहा कि वह पंजाब के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के तौर पर वह कांग्रेस को अपनी सेवाएं देते रहेंगे.