
सिद्धू के इस्तीफे पर BJP का तंज, प्रियंका जी! आपके लिये पंजाब का टिकट बुक कर दें?
Zee News
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी को झटका दिया, जो पहले ही आंतरिक कलह से जूझ रही है. सिद्धू के बाद पंजाब में लगातार इस्तीफों का दौर जारी है और सिद्धू समर्थक नेता मंत्री पद से लेकर संगठन में मिली जिम्मेदारियां छोड़ रहे हैं.
लखनऊ: पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस में मचे सियासी घमासान से विरोधी दलों को निशाना साधने का मौका मिल गया है. पंजाब के बहाने उत्तर प्रदेश बीजेपी ने मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या वह उनके लिये पंजाब के टिकट का इंतजाम कर दें?
यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रियंका वाड्रा जी! आप गलत टाइम पर यूपी आ गई हैं. ये टाइम तो पंजाब जाने का था. पंजाब का टिकट बुक कर दें?' नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद बीजेपी का यह ट्वीट आया है, जिसने राज्य में विधान सभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी को एक नए संकट में डाल दिया है.