
'सिद्धारमैया 5 साल तक रहेंगे कर्नाटक के सीएम', तो क्या सत्ता के लिए छिड़ेगा घमासान?
Zee News
कर्नाटक में सत्ता को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है. कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने कहा है कि सिद्धारमैया पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे. उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो घोषणा की थी, उसे मैंने दोहराया है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह के कुछ दिनों बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार खेमे के बीच मुख्यमंत्री के वफादार और कैबिनेट मंत्री एम.बी. पाटिल ने दावा किया कि सिद्धारमैया पांच साल के पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे. पाटिल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो घोषणा की थी, उसे मैंने दोहराया है.
More Related News