
सिंधु, मैरी कॉम और पीटी उषा के बारे में किया सोचते हैं भारतीय? सर्वे में हुआ ये खुलासा
Zee News
भारत के 74वें यौमे आज़ादी के मौके पर, कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और दिग्गज धाविका पीटी उषा नेइंटरनेशनल लेवल पर भारत का सर फख्र से ऊंचा कराया.
नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 ने चार दशकों में भारत की बेहतरीन रैंकिंग देखी और इसे अपना व्यक्तिगत दूसरा गोल्ड मेडल दिया. भारत के 74वें यौमे आज़ादी के मौके पर, कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और दिग्गज धाविका पीटी उषा नेइंटरनेशनल लेवल पर भारत का सर फख्र से ऊंचा कराया. 3 से 6 अगस्त के बीच 1135 हिस्सा लेने वालों के बीच किए गए यूगॉव सर्वे के आंकड़ों से पता चलता है कि दो-तिहाई शहरी भारतीयों यानी कि 76 फीसदी को लगता है कि सिंधु ने एक नेइंटरनेशनल खेल आयोजन में मुल्क को काबिले फख्र बनाया है.More Related News