
सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: जिस हाथ से दलित ने छुआ 'सर्बलोह ग्रंथ', निहंगों ने उसे काट डाला
Zee News
Lakhbir Singh Lynching Case: दलित युवक लखबीर सिंह को निंहगों के टेंट की सफाई और उनके कपड़े धोने का काम दिया गया था. इसके लिए उसे खाना और रहने की जगह दी गई थी.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर बीते शुक्रवार को एक दलित युवक लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या (Murder) कर दी गई थी. उसके हाथ और पैर को काट दिया गया था. सिंघु बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने ज़ी न्यूज़ को Exclusive जानकारी देते हुए बताया कि इसी साल जून महीने में मृतक लखबीर सिंह सिंघु बॉर्डर प्रदर्शनस्थल पर आया था.
उसने बताया कि मृतक लखबीर सिंह निहंगों के साथ ही उनके टेंट में रहता था. निहंगों ने लखबीर सिंह को टेंट की साफ सफाई और उनके कपड़े धुलने का का काम दिया था. बदले में उसके रहने और खाने-पीने का इंतजाम निहंग करते थे.