
सिंघवी के ट्वीट पर विजयवर्गीय ने कहा, 'छुटभैये नेताओं के बयान से योग की महानता खत्म नहीं होती'
Zee News
भाजपा महासचिव ने योग को लेकर सिंघवी के ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ विषयों पर राजनीति के माध्यम से "संकुचित मानसिकता" का प्रदर्शन किया जाना उचित नहीं है.
इंदौर: योग को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए भाजपा जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि "छुटभैये नेताओं" के बयान से योग की महानता खत्म नहीं होती. ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी | बता दें कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीनियर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, 'ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी."More Related News