
सिंगापुर से जुड़ा Raj Kundra का कनेक्शन, पुलिस ने Neuflix के मालिक को जारी किया लुकआउट नोटिस
Zee News
मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने केनरिन प्रोडक्शन हाउस के सीईओ प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) के साथ ओटीटी प्लेफॉर्म Neufilx के मालिक यश ठाकुर (Yash Thakur) को लुक आउट नोटिस जारी किया है.
मुंबई: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने ओटीटी प्लेफॉर्म Neufilx के मालिक यश ठाकुर (Yash Thakur) को वॉन्टेड बताते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने केनरिन प्रोडक्शन हाउस के सीईओ प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) को लुकआउट नोटिस जारी किया था. केनरिन कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप बख्शी के साथ ही यश ठाकुर के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक यश ठाकुर (Yash Thakur) सिंगापुर में है. यश ठाकुर OTT प्लेटफॉर्म Neuflix का सर्वेसर्वा बताया गया है, जो पहले से ही साइबर पुलिस की निगाह पर है.More Related News