
साहूकार से परेशान था सफाई कर्मचारी, पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो फांसी लगा ली
Zee News
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में साहूकार से परेशान एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव जेल परिसर में पेड़ से लटकता मिला. कर्ज को लेकर साहूकार उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था.
सत्येंद्र परमार/निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में साहूकार से परेशान एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव जेल परिसर में पेड़ से लटकता मिला. कर्ज को लेकर साहूकार उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. परेशान व्यक्ति ने एक दिन पहले इसकी शिकायत थाना पुलिस और सीएम हेल्पलाइन पर की थी. इसके बाद भी साहूकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. कर्मचारी उप जेल निवाड़ी में पदस्थ था. कर्मचारी की मौत के बाद पुलिस अब जांच और कार्रवाई की बात कर रही है. दरअसल, यह पूरा मामला निवाड़ी जिले का है जहां निवाड़ी उप जेल में पदस्थ सफाई कर्मचारी विष्णु कुमार ने निवाड़ी कस्बा निवासी एक साहूकार बिढठुल दुबे से करीब 1 लाख 70000 हजार रुपये कर्ज ले रखा था. इसके एवज में साहूकार दुबे ने कर्मचारी की पासबुक और एटीएम अपने पास रख रखा था. कर्मचारी की वेतन खाते में पहुंचते ही साहूकार पूरा पैसा निकाल लेता था. जिससे कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान था. घर का खर्चा न चलने के कारण बच्चों व पत्नि को अपने घर ग्वालियर छोड़ रखा था.More Related News