
साहित्यकार Narendra kohli का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
Zee News
प्रख्यात साहित्यकार नरेंद्र कोहली (Narendra kohli) का निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे. नरेंद्र कोहली गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित थे.
नई दिल्ली: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं उपन्यासकार नरेंद्र कोहली (Narendra kohli) का शनिवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक जताया है. सुप्रसिद्ध साहित्यकार नरेंद्र कोहली जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। साहित्य में पौराणिक और ऐतिहासिक चरित्रों के जीवंत चित्रण के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति! 'हमेशा याद किए जाएंगे' प्रसिद्ध साहित्यकार एवं उपन्यासकार नरेंद्र कोहली (Narendra kohli) उनके निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कहा कि साहित्य में पौराणिक और ऐतिहासिक चरित्रों के जीवंत चित्रण के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News