
सास ने छीन लिया था मोबाइल, इसी से गुस्साकर बहू ने बेटियों को फेंक दिया था कुएं में
Zee News
छतरपुर के सटई थाना के परवा गांव में एक महिला के दो मासूम बेटियों के साथ खुदकुशी मामले में अब नया खुलासा हुआ है. महिला ने अपनी सास से गुस्सा होकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया था. उसकी सास ने उसका मोबाइल रख लिया था.
हरीश गुप्ता/छतरपुर: छतरपुर के सटई थाना के परवा गांव में एक महिला के दो मासूम बेटियों के साथ खुदकुशी मामले में अब नया खुलासा हुआ है. महिला ने अपनी सास से गुस्सा होकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया था. उसकी सास ने उसका मोबाइल रख लिया था. इसी से नाराज होकर बहू ने पहले दो बेटियों को खेत में बने कुएं में फेंका फिर रस्सी से फांसी लगाकर कुएं में झूल गई थी. पुलिस ने बताया कि बीते दिन रजनी यादव अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. उसकी सास ने देख लिया और उसका मोबाइल छुड़ाकर अपने पास रख लिया. बहू रजनी ने अपनी सास से मोबाइल वापस करने को कहा, लेकिन सास ने मना कर दिया. सास और बहू में मोबाइल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पास ही बने कुएं में रजनी ने अपने दोनों बच्चियों को फेंक दिया. फिर रस्सी डालकर खुद भी कुएं में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.More Related News