
सावधान! ट्रेन में परोसे गए खाने से निकला कॉकरोच, राजधानी एक्सप्रेस का मामला
Zee News
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने ये जानकारी साझा की है कि ढाई साल की बच्ची को परोसे गए आमलेट से मरा हुआ कॉकरोच निकला है. उसने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है.
नई दिल्ली: राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली ट्रेन है, लेकिन इस ट्रेन के भी कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने रेलवे को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. खाने में मरा हुआ कॉकरोच निकलने के बाद हर कोई ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से पहले 10 बार जरूर करताएगा. 16dec2022,We travel from Delhi by (22222). In morning, we ordered extra omlate for baby. See attach photo of what we found! a cockroach? My daughter 2.5 years old if something happened so who will take the responsibilities Inconvenience regretted. Sir, kindly share PNR no and mobile no in Direct Message (DM)
बच्ची को परोसे गए ऑमलेट में निकला कॉकरोच मामले के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक ढाई साल की बच्ची के लिए उसके परिजनों ने एक आमलेट मंगवाया था. उस आमलेट में एक कॉकरोच निकला. जिसकी फोटो लेकर परिजनों ने उसे रेलवे मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट कर दिया.