
साल 2020 से अब तक कश्मीर में 226 आतंकवादी मारे गए, पत्थरबाजी में भी आई भारी कमी: CRPF
Zee News
CRPF के स्थापना की 82वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर सिंह ने कहा कि पहले के मुकाबले पत्थरबाजी की घटनाएं कम होकर 10 प्रतिशत रह गई हैं. उन्होंने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बल राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ करीबी समन्वय कर काम कर रहा है और साल 2020 में 215 आतंकवादी मारे गए जबकि इस साल अब तक 11 आतंकवादी ढेर हुए हैं.’
नई दिल्ली: धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी घटनाओं में लगातार कमी आई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने गुरुवार को बताया कि साल 2020 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 226 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, 296 आतंकवादियों को पकड़ा गया है. CRPF के नव नियुक्त महानिदेशक (DG) कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने बताया कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटनाओं में भी ‘भारी कमी’ आई है लेकिन यह पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं.More Related News