
साइकिल पर सवार होने के बाद भावुक हुए अंबिका चौधरी, कहा- सपा ज्वाइन करना मेरे लिए पुनर्जन्म की तरह
Zee News
साइकिल पर सवार होने के बाद अंबिका चौधरी ने कहा कि सपा ज्वाइन करना मेरे लिए पुनर्जन्म की तरह है. हम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
बलिया: मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी (Ambika Chaudharya) की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है. समाजवादी पार्टी के थिंक टैक माने जाने वाले अंबिका चौधरी सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को साइकिल पर सवार हो गए. लखनऊ में सपा कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्हें सदस्यता दिलायी गई. अंबिका चौधरी ने कहा कि सपा ज्वाइन करना मेरे लिए पुनर्जन्म की तरह है. हम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. जो सारी उपलब्धियां मिली हैं वो इसी छांव की उपलब्धियां हैं. बहुत कठिनायों में हमारे साथ रहकर जो लड़ाई लड़ी है. आज उसकी परीक्षा है. 2022 विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी यही उद्देश्य है. अंबिका चौधरी के साथ करीब 8 से 10 जिला पंचायत सदस्य व अन्य कई नेता भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में राजस्व मंत्री रह चुके अंबिका चौधरी की पार्टी में वापसी से पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा मिलेगा.More Related News