
सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने किया अपने पति निखिल जैन से रिश्ते खत्म करने का ऐलान, लगाये गंभीर आरोप
Zee News
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने शौहर निखिल जैन से अपने रिश्ते खत्म कर इस अपनी शादी के गैर कानूनी होने का ऐलान किया है. इसके साथ ही नुसरत जहां ने अपने ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी आयद किया है.
कोलकाताः टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म अदाकर नुसरत जहां की कोलकाता के बड़े व्यापारिक घराने के व्यक्ति निखिल जैन से सुर्खियों में रहने वाली उनकी शादी की चर्चा के बाद अब एक बेहद बुरी खबर आई है. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने शौहर निखिल जैन से अपने रिश्ते खत्म कर इस अपनी शादी के गैर कानूनी होने का ऐलान किया है. इसके साथ ही नुसरत जहां ने अपने ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी आयद किया है. गौरतलब है कि नुसरत जहां ने 2019 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर जैन मजहब से ताल्लुक रखने वाले कारोबारी निखिल जैन के साथ शादी की थी. यह शादी तुर्की के बोद्रम में हुई थी और उस वक्त काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि इधर कुछ माह से दोनों के रिश्ते में खटास होने की खबरे मुसलसल आ रही थी. ऐसी चर्चाएं थी कि नुसरत की दिलचस्पी अपने एक को-एक्टर से बढ़ रही हैं. इस वजह से अपने पति से उनके रिश्तों में खटास पैदा हो रही है. अब नुसरत ने बयान जारी कर अपने पति और उसके घर वालों के खिलाफ इल्जाम लगाए हैं और अपना पक्ष रखा है.More Related News