
सांची होगी देश की पहली सोलर सिटी, जानें यहां कितनी मेगावाट बिजली उत्पादन होगा
Zee News
सांची नगर देश की प्रथम सोलर सिटी बनने जा रही है. सांची विश्व धरोहर स्मारक स्थल के कारण जानी जाती है. यहा सौर ऊर्जा से कुल 8 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
भोपाल: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची नगर देश की प्रथम सोलर सिटी बनने जा रही है. आने वाले महीनों में में देश की प्रथम सोलर सिटी के रूप में सांची का नाम जाना जाएगा.सांची विश्व धरोहर स्मारक स्थल के कारण जानी जाती है.
More Related News