
सहारा इंडिया ऑफिस में EOW की रेड, 25000 निवेशकों के 2.5 सौ करोड़ फंसे होने की शिकायत
Zee News
सपनों के कारोबार से शुरू हुआ सहारा इंडिया लिमिटेड का नॉन बैंकिंग व्यापार हर दिन एक नई मुश्किलों का सामना कर रहा है. इस बार इनकी नई मुसीबत का नाम ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) है. जिनके भोपाल समेत जबलपुर कार्यालय में सहारा के दर्जनभर निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई.
नितिन चावरे/कटनी: सपनों के कारोबार से शुरू हुआ सहारा इंडिया लिमिटेड का नॉन बैंकिंग व्यापार हर दिन एक नई मुश्किलों का सामना कर रहा है. इस बार इनकी नई मुसीबत का नाम ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) है. जिनके भोपाल समेत जबलपुर कार्यालय में सहारा के दर्जनभर निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई. EOW की एक टीम कटनी आ पहुंची और आय-व्यय से जुड़े कई कागजात की जांच दिनभर जारी रही.
अधिकारियों की मानें तो कटनी की एक ब्रांच समेत जबलपुर की 2 शाखाओं के लगभग 25 हजार निवेशकों के ढाई सौ करोड़ रुपए सहारा इंडिया में फंसे हैं. इसकी जांच गुरुवार दिनभर की गई. इन कागजातों में मिले कुछ अहम दस्तावेजों को ईओडब्ल्यू की टीम जब्त कर अपने साथ ले गई.