
सहायक शिक्षकों के बाद अब आंगनबाड़ी के 5300 खाली पदों पर भर्ती, 45 दिनों में पूरी होगी प्रक्रिया
Zee News
इन पदों पर सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट बनाते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक (Gradutaion) में मिले अंकों को जोड़ा जाएगा. वहीं, अगर आवेदक के पास ग्रेजुएशन के बाद भी कोई डिग्री है तो उसके अंको को जोड़ा नहीं जाएगा.
लखनऊ: आंगनबाड़ी में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आंगनबाड़ी के खाली 5300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. संबंधित विभाग अगले तीन दिन में विज्ञापन जारी करने वाला है. इसके बाद 21 दिनों का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. निदेशक आईसीडीएस ने सभी जिलाधिकारियों को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर खाली 5300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाएं. विज्ञापन जारी होने के बाद 21 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में हर हाल में पूरी कर ली जाए.More Related News