
सस्ता हो सकता है खाद्य तेल, बढ़ती महंगाई से आम जनता को जल्द ही मिलेगी राहत
Zee News
23 मई से इंडोनेशिया सरकार पाम ऑयल के निर्यात पर से बैन हटाने का ऐलान किया है. इसका सीधा फायदा तेल की कीमतों पर पड़ेगा. खाद्य तेल और खाने-पीने के सामान की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत मिलेगी.
नई दिल्लीः इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आम लोगों के लिए एक राहत की ख़बर है. इंडोनेशिया सरकार की तरफ से पाम ऑयल के निर्यात पर से बैन हटने के बाद अब खाद्य तेल और खाने-पीने का सामान सस्ता होने की उम्मीद बढ़ गई है. आम लोगों के साथ-साथ खाद्य तेलों के व्यापारी भी राहत उम्मीद कर रहे हैं.
भारत में कुल खपत का 60 प्रतिशत पाम ऑयल इंडोनेशिया से ही इंपोर्ट होता है. इंडोनोशिया सरकार ने 28 अप्रैल 2022 को जब पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया था उसके बाद से भी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार समेत भारतीय बाज़ारों में भी खाद्य तेलों की कीमतों में उछाल आया था.