
ससुराल में जो हुआ उसे पर्दे में रहने देंगे, फिर मुंह में प्रेशर बम दबा खत्म की जीवन लीला
Zee News
Jharkhand Samachar: मृतक विक्की बुधवार को अपनी पत्नी और बच्चे को लाने के लिए ससुराल गया था. ससुराल पहुंचने के बाद पति पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया.
Giridih: गांव हरिजन टोला में बुधवार की देर शाम प्रेशर गोला बम मुंह में दबाने से एक युवक की मौत होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद मृतक का जबड़ा पूरी तरह से क्षत विछत हो गया. जानकारी के अनुसार, हरिजन टोला निवासी सदानंद तुरी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार ने देर शाम ससुराल से लौटने के बाद घर में प्रेशर गोला बम को मुंह में लेकर दबा लिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक का जबड़ा वह मस्तक पूरी तरह से क्षत विछत हो गया. मृतक विक्की बुधवार को अपनी पत्नी और बच्चे को लाने के लिए ससुराल इसी थाना क्षेत्र के बरमसिया गया था. ससुराल पहुंचने के बाद पति पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और वह वहां से कुछ देर के बाद पत्नी के साथ ही बच्चे को लेकर घर वापस आ गया. मृतक की मां ने बताया कि 'ससुराल से लौटने के बाद उसका बेटा विक्की बोलने लगा कि आज जो ससुराल में हुआ है उसे हम किसी से नहीं बोलेंगे. उसे परदे में ही रहने दे रहे हैं. इतना कहने के बाद हम जानवर लाने के लिए बाहर चले गए. इसी बीच लौटने पर उसका शव घर में पड़ा हुआ मिला. उसका मस्तक पूरी तरह से क्षत विछत पड़ा था.'पMore Related News