सवाल में डाला था 'मोहम्मद' का नाम, PFI ने हाथ काटा, अब मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार
Zee News
करीब 12 साल पहले PFI ने ऐसी हरकत की थी जिसकी चर्चा देशभर में हुई थी. तब TJ जोसेफ नाम के एक प्रोफेसर को PFI कार्यकर्ताओं ने लगभग मौत के घाट पर पहुंचा दिया था.
नई दिल्ली: देश में विभिन्न घटनाओं को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया फिर चर्चा में है. उदयपुर हत्याकांड से लेकर कर्नाटक में हुई बीजेपी के युवा नेता तक ही हत्या में PFI लिंक की जांच की जा रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तो इस संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत भी दे दिए हैं. दरअसल दक्षिण भारत में PFI बीते कई वर्षों से चर्चा का विषय रहा है. करीब 12 साल पहले PFI ने ऐसी हरकत की थी जिसकी चर्चा देशभर में हुई थी. तब TJ जोसेफ नाम के एक प्रोफेसर को PFI कार्यकर्ताओं ने लगभग मौत के घाट पर पहुंचा दिया था.
घटना 2010 की है. केरल के थोडूपूझा स्थित न्यूमैन कॉलेज में जोसेफ एक लेक्चरर के रूप में पढ़ा रहे थे. तब क्लास टेस्ट में सिर्फ एक सवाल रखने के लिए जोसेफ का दाहिना हाथ PFI कार्यकर्ताओं ने काट डाला था. इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. लेकिन जोसेफ ने जिजिविषा दिखाई और बाएं हाथ से एक किताब लिखी जिसे इस साल केरल में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?