
सलमान खान पर हमलावर हुए KRK, बोले- मुझे सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता... देखें VIDEO
Zee News
'देशद्रोही' फेम एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने सलमान खान पर उनकी फिल्म 'राधे' की रिव्यु करने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का लगाया इलज़ाम, सलमान की लीगल टीम ने बयान जारी कर बताई मुक़दमे की असल वजह
नई दिल्ली. बॉलीवुड अदाकार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'राधे' को नाज़िरीन ने उस तरह पसंद नहीं किया जितना कि सलमान खान की फिल्में अक्सर पसंद की जाती हैं. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को बेहद कम स्टार से नवाजा है. खास बात यह है कि इस फिल्म पर की गई एक रिव्यू का मामला मुंबई के एक कोर्ट में पहुंच गया है. एक्टर कमाल राशिद खान ने इस फिल्म का रिव्यू किया और यूट्यूब पर डाल दिया. अपनी रिव्यू में इस फिल्म को कमाल खान ने औसत से भी कमजोर बताया है जिसके बाद सलमान खान ने इसे संजीदगी से लेते हुए उन्हें एक कानूनी नोटिस भेज दिया. इस केस की 27 मई को अदालत में समाअत हुई है. अब इस केस की अगली तारीख 7 जून दी गई है. दूसरी जानिब, कमाल खान मुसलसल सलमान खान पर हमलावर होते और खुद का बचाव करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है. देखें वीडियो As per court order I am not allowed to talk about Salman or the case, therefore I can’t reply to Salman’s legal team statement today! But I will reply them with full 20 minutes video after 7th June 2021! Ab Aar Paar Ki Hogi! — KRK (@kamaalrkhan)More Related News