
सरकार बेच सकती है इन 2 बैंकों में 51% हिस्सेदारी, बैंककर्मियों और ग्राहकों पर क्या होगा असर
Zee News
Bank Privatisation: रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्इन्वेस्टमेंट (Disinvestment) के लिए मरकज़ी हुकूमत ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में तबदीली के भी इशारे दिए हैं.
नई दिल्ली: बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर ताजा अपडेट ये है कि मरकज़ी हुकूमत ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का इरादा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुकूमत डिस्इन्वेस्टमेंट के पहले मरहले में दोनों बैंकों में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्इन्वेस्टमेंट (Disinvestment) के लिए मरकज़ी हुकूमत ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में तबदीली के भी इशारे दिए हैं. इस हवाले से कहा जहा है कि मरकज़ी हुकूमत जल्द ही आरबीआई के साथ चर्चा करके कुछ कानूनों में बदलाव कर सकती है. कुछ दिनों पहले ही नीति आयोग ने डिस्इन्वेस्टमेंट (Disinvestment) के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के नाम की सिफारिश की थी और इन दोनों बैंकों को विनिवेश (Disinvestment) के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.More Related News