
सरकार ने कहा, “जल्द खत्म हो सकता है LOCKDOWN लेकिन लापरवाही बरतने से भुगतना होगा खामियाजा”
Zee News
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीन का 25 करोड़ का आंकड़ा एक दो दिन में पूरा होने वाला है, जिनको एक डोज लगी है वो दूसरी डोज जरूर लें. नए मामलों में आई भारी गिरावट.
नई दिल्लीः मुल्क भर में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही मुल्कगीर सतह पर लॉकडाउन हटाए जा सकते हैं. हालांकि दो गज की दूरी, मास्क और साफ-सफाई पर सख्ती जारी रहेगी. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि मुल्क अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. इस वक्त चैकसी बरतना बेहद जरूरी है, वरना खामियाजा भुगतना पड़ेगा. नेशनल सीरो सर्वे की तैयारी हो गई है और इसी महीने काम शुरू किया जाएगा. इससे पता चलेगा कि देश मे संक्रमण कहां तक पहुंचा है. राज्यों को भी सीरो सर्वे करने की जरूरत है.More Related News