
सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने दिया पद से इस्तीफा, बताई ये वजह
Zee News
सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्ली: सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और अब वे फिर से एकेडमिक फील्ड में वापस लौटेंगे.
एकेडमिक फील्ड में फिर से करेंगे वापसी K V Subramanian ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मुख्य आर्थिक आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) के रूप में उनका 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसलिए अब मैंने फिर से एकेडमिक फील्ड में वापस लौटने का फैसला किया है. देश की सेवा करके मुझे असीम अनुभूति और सबका भरपूर सहयोग मिला.'
More Related News