
सरकार का बड़ा फैसला, अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
Zee News
भारत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को तीसरे चरण में टीका लगाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लग सकेगा. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शरुआत 1 मई को होगी. इस चरण में देश की अधिकांश आबादी के टीकाकरण की सरकार की योजना है. तीसरे चरण में वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को 50 प्रतिशत डोज की सप्लाई करेंगे. इसके बाद वो राज्य सरकारों और खुले बाजार में पचास प्रतिशत डोज सप्लाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे. सरकार का ये भी कहना है कि टीका निर्माताओं को उत्पादन और बढ़ाने के लिए तथा नए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विनिर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं.More Related News