
सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी की जाए तेज, CM योगी ने दिए ये निर्देश
Zee News
सीएम ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में उपकरणों की कमी न रहे. बाइपैक मशीन, पीडियाट्रिक आईसीयू, मोबाइल एक्सरे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ बैठक की. जिसमें रिक्त पदों को भरने, विकास परियोजनाओं को जारी रखने सहित जरूरी दिशा-निर्देश दिए. नियुक्ति प्रक्रिया में लाई जाए तेजी सीएम योगी ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जानी चाहिए. युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवीन पैटर्न पराधारित ''प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई जा रही है. एकीकृत चयन की यह व्यवस्था युवाओं को न केवल बार-बार आवेदन पत्र भरने के खर्चों से बचाने वाला होगी, बल्कि एक ही परीक्षा के माध्यम से सेवायोजन के अनेक अवसर भी मिल सकेंगे.More Related News