
सरकारी कमेटी की चेतावनी, भारत में इस महीने आ सकती है Coronavirus की तीसरी लहर, बच्चों पर खतरा
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा गठित एक्सपर्ट पैनल की एक समिति ने देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि तीसरी लहर में बच्चों को भी बड़ों के समान ही खतरा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना करीब 30 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच देश में कोविड-19 की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा गठित एक समिति ने कहा है कि कोरोना वायरस तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास अपने चरम पर पहुंच सकती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत गठित एक्सपर्ट पैनल ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास पीक पर पहुंच सकती है.More Related News