
समुद्र में डूब चुके Dwarka का अब चलेगा पता, मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च से खुलेंगे कई राज
Zee News
संसद की एक समिति ने सरकार को समुद्र में विलीन द्वारका की जानकारी जुटाने के लिये मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (Marine Archaeological Research) कराए जाने का सुझाव दिया है.
नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने सरकार को गुजरात में समुद्र में विलीन हुए शहर द्वारका (Dwarka) को 'खोजने' की सलाह दी है. संसदीय समिति ने सरकार से कहा है, द्वारका की जानकारी जुटाने के लिये मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (Marine Archaeological Research) की जाए. संसद में पेश 2021-22 के लिये संस्कृति मंत्रालय की डिमांड्स फॉर ग्रांट्स पर स्थायी समिति की रिपोर्ट में समुद्र में विलीन हुए शहर द्वारका (Dwarka) को लेकर सुझाव दिया गया है. इसमें कहा गया है, ‘समिति चाहती है कि मंत्रालय गुजरात के विलुप्त (समुद्र में विलीन) शहर द्वारका में व्यापक मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च करे.’ समिति ने कहा है कि इसी प्रकार से देश में ऐसे कई आर्कियोलॉजिकल स्थान हो सकते हैं जो अब तक नहीं खोजे गए हों और जहां मॉडर्न टेक्नोलॉजी का प्रयोग आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (Archaeological Research)और खुदाई के लिये किया जा सकता है.More Related News