
समुद्री जहाजों को रास्ता दिखाने वाले ‘Light House’ बताएंगे इलाके का इतिहास: मंत्रालय
Zee News
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा अपनी भव्य संरचनाओं के कारण ये लाइट हाउस (Light House) हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए भारत में 71 लाइट हाउस चिह्नित किए गए हैं
नई दिल्ली: पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय प्रकाश स्तंभों को पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील करने पर काम कर रहा है और कभी जहाजों को दिशा दिखाने वाले ये संकेत स्थल अब संबंधित इलाके का इतिहास बताएंगे. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे नौवहन प्रकाश स्तंभ (लाइट हाउस) देश की विरासत हैं. हर लाइट हाउस का अपना एक अलग इतिहास है. ऐसे में पर्यटन स्थल के रूप में इनका विकास करने का प्रस्ताव किया गया है.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस बारे में उल्लेख किया. पीएम ने लाइट हाउस टूरिज्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री मनसुख मांडविया ने मंत्रालय को इस प्रस्ताव पर विचार करने को कहा था कि क्या ‘लाइट हाउस’ को धरोहर स्थल और पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जा सकता है. इस प्रस्ताव को कार्यरूप देते हुए देश के प्रमुख ‘लाइट हाउसों’ का सर्वेक्षण कराया गया और इस बात पर ध्यान दिया गया कि इनमें से कहां पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध है.More Related News