
समीर वानखेड़े ने दिया अपने धर्म और जाति का सबूत, NCSC को ये चार कागजात सौंपे
Zee News
आज समीर वानखेड़े दिल्ली स्थित NCSC पहुंचे. उन्होंने अपने कागजात और तथ्य आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के सामने रखे.
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महाराष्ट्र जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबत अभी भी जारी है. दरअसल, महाराष्ट्र में NCP नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर धर्म बदलकर नौकरी हासिल करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में वानखेड़े ने अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की, जिस पर आयोग ने संज्ञान ले लिया है.
आज समीर वानखेड़े दिल्ली स्थित NCSC आयोग पहुंचे और अपने कागजात और तथ्य आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के सामने रखे.
More Related News