
समस्तीपुर में 10 रुपए से भी सस्ती जिन्दगी! मामूली विवाद बना मौत की वजह
Zee News
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिकन यादव नाव चलाने का काम करता है. इसी दौरान रविवार को एक युवक से नदी पार कराने के लिए 10 रुपए नाव का किराया मांगने पर विवाद हुआ था और युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी.
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में एक नाविक को एक व्यक्ति से नाव का 10 रुपए भाडा लेना महंगा पड़ गया. इस 10 रुपए की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बिथान थाना क्षेत्र बनभौर गांव निवासी नाव चालक शिकन यादव की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीण की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.More Related News