
समस्तीपुर में बैंक से 16.76 लाख की लूट, पूर्व मुखिया को उतारा मौत के घाट
Zee News
Samastipur Crime News: चार की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर लिया और वहां रखे 16 लाख 76 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात लुटेरों ने धाबा बोला और 16.76 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना के बाद पुलिस अब लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. वहीं, घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के हरपुर एलोथ शाखा को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चार की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर लिया और वहां रखे 16 लाख 76 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.More Related News