
समय से किया लक्ष्य को किया पूरा, देश में पहले स्थान पर रहा North Western Railway
Zee News
उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी के बावजूद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा दिए गए टारगेट को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया.
जयपुर: उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी के बावजूद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा दिए गए टारगेट को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया. ये उपलब्धि प्राप्त करने वाला भारतीय रेल में यह पहला जोन है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य पब्लिक रिलेशन ऑफिसर गौरव गौड़ ने बताया कि इस जोन ने रोड ओवर ब्रिज (Road Over Bridge), रोड अंडर ब्रिज (Under Bridge) और लेवल क्रॉसिंग गेट को खत्म करने के साथ-साथ नई लाइनें, आमान परिवर्तन (Gauge Conversion) तथा दोहरीकरण के क्षेत्र में निर्माण कार्य कर यह उपलब्धि पाई है.More Related News