
सब्जी बिक्रेता ISI को भेज रहा था खुफिया दस्तावेज, जाने कौन था ARMY में उसका मददगार ?
Zee News
अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि सब्जी आपूर्तिकर्ता रहमान को दिल्ली पुलिस ने मंगल को राजस्थान के पोखरण से पकड़ा था. सेना के कुछ अधिकारी कथित तौर पर पैसों के लिए उसे अत्यधिक गोपनीय सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया करा रहे हैं.
नई दिल्लीः सेना के एक जवान सहित दो लोगों को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के इल्जाम में सरकारी गोपनीयता कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने जुमेरात को यह जानकारी दी. सेना मुख्यालय ने तस्दीक की है कि संबंधित दस्तावेज गोपनीय थे. इससे पहले पोखरण स्थित सेना के आधार शिविर में सब्जी की आपूर्ति करने वाले हबीर-उर-रहमान (41) को पैसे के लिए सेना के एक जवान से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करने और उन्हें आईएसआई को मुहैया कराने के लिए पकड़ा गया था. अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि सब्जी आपूर्तिकर्ता रहमान को दिल्ली पुलिस ने मंगल को राजस्थान के पोखरण से पकड़ा था. इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से मिला सुराग विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने कहा है कि हमें जासूसी गिरोह में रहमान नामक एक व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद हमारी टीम ने छापेमारी की और उचित सत्यापन के बाद उसे पोखरण से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कुछ गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए और उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए रहमान के स्थान का पता लगाया गया. पूछताछ करने पर वह उन दस्तावेजों के संबंध में कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सका और वह टाल-मटोल करता रहा.More Related News