
सपा सरकार में हर तीसरे दिन होता था दंगा, पिछड़ गया था राज्यः CM Yogi
Zee News
राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद 2003 से प्रदेश हर क्षेत्र में अवनति की ओर गया और पिछड़ता गया . देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य देश की छठी अर्थव्यवस्था हो गया था .
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनसे पहले समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के समय राज्य में लगभग हर तीसरे दिन एक बड़ा दंगा होता था जिससे प्रदेश का विकास बाधित हुआ . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यहां अनेक परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आप याद करिए 14 वर्षों में इस प्रदेश को लोगों ने कहां पहुंचा दिया . इन बातों का किया जिक्र राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद 2003 से प्रदेश हर क्षेत्र में अवनति की ओर गया और पिछड़ता गया . देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य देश की छठी अर्थव्यवस्था हो गया था . व्यापार सुगमता (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) में 12वें और 14वें स्थान पर चला गया था .उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अराजकता, अव्यवस्था और गुंडागर्दी का शिकार हो गया . प्रदेश के नौजवानों के सामने अपनी स्वयं की पहचान का संकट खड़ा हो गया .More Related News