सपा विधायक के मैरिज हॉल और फार्महाउस पर चल सकता है बुलडोजर, बीडीए की ओर से भेजा गया नोटिस
Zee News
सपा विधायक शरजिल इस्लाम के मैरिज हॉल और फार्महाउस पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. बीडीए की ओर से अतिक्रमण के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है.
बरेली: पिछले हफ्ते पेट्रोल पंप गिराए जाने के बाद, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाजील इस्लाम अंसारी को अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से उनके घर, मैरिज हॉल और फार्महाउस के नक्शे बनाने और अतिक्रमण के लिए नोटिस मिला है. बीडीए के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक का फार्महाउस वक्फ की जमीन पर बना है जबकि मैरिज हॉल कब्रिस्तान के लिए दी गई जमीन पर बनाया गया है.
बीडीए ने जिलाधिकारी (डीएम) शिवकांत द्विवेदी को भी पत्र लिखकर जांच के लिए कहा है क्योंकि पहले तोड़ा गया पेट्रोल पंप कथित तौर पर सीलिंग एक्ट के तहत आने वाली जमीन पर बनाया गया था. डीएम ने बाद में सदर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करने और उसी पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.