
सपा के साथ गठबंधन को लेकर AIMIM ने रखी बड़ी शर्त, कहा- मुस्लिम विधायक को बनाएं डिप्टी CM
Zee News
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने अभी से पूरा दमखम झोंका हुआ है. इस बार ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) राज्य में अपनी जमीन तलाशने के लिए पूरा ताकत लगा रखी है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने अभी से पूरा दमखम झोंका हुआ है. इस बार ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) राज्य में अपनी जमीन तलाशने के लिए पूरा ताकत लगा रखी है. AIMIM ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. हाल ही में AIMIM की तरफ से समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी मुसलमान को डिप्टी सीएम बनाती है तो वह उनके साथ गठबंधन को तैयार हैं.More Related News